परिशिष्ट - घ
जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र
(अन्य पिछड़ा वर्ग / विशेष पिछड़ा वर्ग)
1. आवेदक सम्बन्धी आवश्यक सूचना (केवल जिस बिन्दु को ✓ से चयन करें)
आवेदक का आधार नम्बर
प्रार्थी का फोटो
(पासपोर्ट साईज)

(प्रमाणित करने वाले उत्तरदायी व्यक्ति से फोटो सत्यापित करवायें)
आवेदक / परिवार के मुखिया का भामाशाह कार्ड संख्या
(जिस पर प्रार्थी आवेदन से सम्बन्धित SMS द्वारा सूचना चाहता है)
2. माता–पिता / पति की व्यावसायिक परिस्थिति व आय का विवरण
(क) संवैधानिक पद, (ख) सरकारी सेवाएँ (केन्द्रीय / राज्य), (ग) सार्वजनिक सेक्टर उपक्रम आदि में नियुक्ति, (घ) पेंशन मिलिटरी / अर्द्ध सैनिक बल आदि से, (ङ) उच्च न्यायालय / सर्वोच्च न्यायालय की सेवा, (च) अंतरराष्ट्रीय संगठन में नियुक्ति आदि के सम्बन्ध में विवरण दें।
विवरण माता पिता पति
संगठन का नाम
पद का नाम
वेतनमान / वेतन
स्वयं / पिता की अचल सम्पत्ति का विवरण मय स्थान
(I) सभी स्रोतों से कुल वार्षिक आय (वेतन और कृषियोग्य भूमि व अन्य आय को सम्मिलित करते हुए) रुपये (अक्षरों में )।
(II) क्या आयकर देता है ? (हाँ / नहीं) यदि हाँ, तो पिछले तीन वर्षों की रिटर्न की प्रति संलग्न करें।
(III) क्या धन कर अधिनियमों के अन्तर्गत आता है ? (हाँ / नहीं) यदि हाँ, तो विवरण दीजिए।
3. मृत्यु / स्थायी अक्षमता (यदि लागू हो तो ही भरें)

(I) अधिकारी की मृत्यु / स्थायी अक्षमता की तिथि जब से वह सेवा के लिए अयोग्य हुआ है :

(II) स्थायी अक्षमता का विवरण :

मैं तस्दीक करता / करती हूँ कि उपर्युक्त विवरण मेरी जानकारी एवं विश्वास के अनुसार सही है।

दिनांक : स्थान : आवेदक के हस्ताक्षर
4. प्रमाण पत्र – उत्तरदायी व्यक्तियों के द्वारा

(i) गवाह :

मैं पुत्र/पुत्री श्री निवासी विभाग का नाम पद पर कार्यरत हूँ एवं शपथ पूर्वक बयान करता / करती हूँ कि प्रार्थी / प्रार्थीया पुत्र/पुत्री श्री निवासी को भली प्रकार जानता / जानती हूँ। यह वर्ग की जाति का / की है तथा इनके द्वारा दिया गया कथन सत्य है।

(हस्ताक्षर प्रथम उत्तरदायी गवाह) ....................................................

(ii) गवाह :

मैं पुत्र/पुत्री श्री निवासी विभाग का नाम पद पर कार्यरत हूँ एवं शपथ पूर्वक बयान करता / करती हूँ कि प्रार्थी / प्रार्थीया पुत्र/पुत्री श्री निवासी को भली प्रकार जानता / जानती हूँ। इनके द्वारा प्रस्तुत विवरण सत्य है।

(हस्ताक्षर द्वितीय उत्तरदायी गवाह) ................................................
हल्का पटवार जाँच रिपोर्ट

श्रीमान, मुताबिक जाँच, गवाहों एवं शपथ पत्र के आधार पर आवेदक श्री / श्रीमती / कुमारी पुत्र/पुत्री श्री निवासी यह अन्य / विशेष पिछड़े वर्ग की जाति के / की है। प्रार्थी का राशन कार्ड नम्बर है।

हस्ताक्षर पटवारी : .......................................................
हल्का नं. : ...............................................................
5. नोट – दस्तावेजों की सूची
  • आवेदक के नवीनतम फोटो – एक फोटो आवेदन पत्र पर चिपकाएं (स्टेपल न करें) एवं एक फोटो संलग्न करें।
  • आय / व्यवसाय के सम्बन्ध में आवश्यक प्रमाण पत्र, आयकर रिटर्न (यदि लागू हो) अथवा आय का अन्य प्रमाण।
  • जाति के प्रमाण हेतु – पिता की जाति प्रमाण पत्र / जाति संबंधी अन्य वैध दस्तावेज।
  • स्थायी / वर्तमान निवास का प्रमाण – राशन कार्ड, मतदाता सूची, पट्टा, विद्युत / जल / टेलीफोन बिल आदि।
  • पटवारी की जाँच रिपोर्ट एवं दो उत्तरदायी गवाहों के प्रमाण पत्र।
6. प्रमाण पत्र (जिनके पास ITR व केन्द्रीय / राज्य वेतन स्लिप उपलब्ध नहीं है)

(i) गवाह (सरकारी अधिकारी / कर्मचारी) :
मैं पुत्र/पुत्री श्री निवासी विभाग पद पर कार्यरत हूँ, एवं शपथ पूर्वक कहता / कहती हूँ कि प्रार्थी / प्रार्थीया पुत्र/पुत्री श्री निवासी की समस्त वार्षिक आय (परिवार के सभी सदस्यों की आय सहित) रुपये है तथा इनके पास आय का कोई अन्य स्रोत नहीं है।

(हस्ताक्षर सरकारी कर्मचारी / अधिकारी) ...................................
फोन / मोबाइल नम्बर : ....................................................

(ii) गवाह (सरकारी अधिकारी / कर्मचारी) :
मैं पुत्र/पुत्री श्री निवासी विभाग पद पर कार्यरत हूँ, एवं शपथ पूर्वक कहता / कहती हूँ कि प्रार्थी / प्रार्थीया पुत्र/पुत्री श्री निवासी की समस्त वार्षिक आय रुपये है, तथा इनके पास आय का कोई अन्य स्रोत नहीं है।

(हस्ताक्षर सरकारी कर्मचारी / अधिकारी) ...................................
फोन / मोबाइल नम्बर : ....................................................
पटवार जाँच रिपोर्ट (दोबारा पुष्टि हेतु)

माननीय महोदय, उपरोक्त तथ्यों, गवाहों एवं शपथ पत्र के आधार पर आवेदक पुत्र/पुत्री श्री निवासी की जाति को अन्य / विशेष पिछड़ा वर्ग की सूची में सम्मिलित माना जाता है।

हस्ताक्षर पटवारी : .......................................................
हल्का नं. : ...............................................................
7. शपथ पत्र / बयान (आवेदक द्वारा)

मैं पुत्र / पुत्री श्री निवासी तहसील जिला राजस्थान का / की हूँ। मैं शपथ पूर्वक निम्न बयान करता / करती हूँ कि –

  1. मैं राजस्थान के अन्य / विशेष पिछड़ा वर्ग की अधिसूचित सूची में वर्णित जाति का / की हूँ तथा उस जाति का सदस्य हूँ।
  2. मेरे माता–पिता / पति उपर्युक्त वर्णित किसी भी उच्च पद (केन्द्रीय / राज्य सेवा के समूह A अथवा समकक्ष पद) पर कार्यरत नहीं हैं / रहे हैं।
  3. मेरे माता–पिता / पति वर्तमान में किसी ऐसे पद पर कार्यरत नहीं हैं जिससे वे क्रीमी लेयर वर्ग में आते हों।
  4. मेरे परिवार की कुल वार्षिक आय (सारे आय स्रोतों सहित) रुपये है।
  5. मैं उपरोक्त मामले की साक्ष्य के लिए आवश्यक प्रमाण / कागजात उपलब्ध कराने को तैयार हूँ।
  6. मैं एवं मेरा परिवार अन्य किसी राज्य से राजस्थान में माइग्रेट होकर स्थापित नहीं हुआ है।
  7. मैंने किसी भी जिले / प्रदेश से पूर्व में जाति प्रमाण पत्र नहीं बनवाया है / यदि बनवाया है तो उसका विवरण नीचे दिया है :

लैस्टीकरण / लर्यकीकरण (Declaration):
मैं सत्य की शपथ लेकर घोषणा करता / करती हूँ कि उपरोक्त सभी जानकारियाँ मेरी जानकारी और विश्वास के अनुसार सही हैं, एवं मैं अन्य पिछड़ा वर्ग / विशेष पिछड़ा वर्ग की क्रीमी लेयर में नहीं आता / आती हूँ। यदि भविष्य में कोई तथ्य असत्य या छुपाया हुआ पाया जाता है तो मुझे दण्डात्मक कार्यवाही तथा प्रमाण पत्र निरस्त किए जाने हेतु उत्तरदायी माना जायेगा।

दिनांक : स्थान : आवेदक के हस्ताक्षर